महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्राओं को उनके स्तर अनुरूप शिक्षा प्रदान करने तथा स्लो पेस की छात्राओं को अग्रिम पंक्ति मे लाने के उद्देश्य से चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु समस्त विभाग प्रमुख (HOD) की बैठक महाविद्यालय मे सम्पन्न हुई।
यूं तो प्रतिदिन कक्षाओं मे अध्यापन के दौरान विभिन्न असाइनमेंट्स के माध्यम से स्लो एवं फास्ट लर्नर छात्राओं की ट्रेसिंग की जाती है तथा स्लो लर्नर छात्राओं को फास्ट लर्नर छात्राओं के समतुल्य लाने के लिए समस्त कक्षाध्यापक एवं विभाग कार्य करते है।
आज स्लो एवं फास्ट लर्नर छात्राओं के चयन के लिए अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे तय किया गया कि समस्त कक्षाध्यापक अपने विभाग प्रमुख के निर्देशन मे दिनांक 1 सितंबर से 8 सितंबर के मध्य टेस्ट कंडक्ट करेंगे तथा समस्त विभाग प्रमुख उक्त टेस्ट के परिणाम दिनांक 10 सितंबर तक डॉ. जितेंद्र निंबोदिया अथवा डॉ. विभा सोनी को जमा करेंगे।