30 सितम्बर को गरबा प्रतियोगिता; माँ उमिया की भक्ति में रमेगा महाविद्यालय

0


26 सितम्बर से भगवती स्वरूपा माँ की आराधना का नौ दिवसीय पर्व प्रारंभ होगा | जहां एक ओर उमियाधाम परिसर स्थित माँ उमिया के दरबार में नवरात्री की इस पावन बेला में रोज नौ रातों तक भक्ति और शक्ति की उपासना होगी वही दूसरी ओर महाविद्यालयीन छात्राओं को शक्ति की भक्ति से जोड़ने हेतु आगामी 30 सितम्बर को गरबा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है | 

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नियम 

  • इच्छुक छात्राओं को ग्रुप बनाकर भाग लेना होगा | प्रत्येक ग्रुप में अधिकतम 16 एवं न्यूनतम 8 छात्राएं भाग ले सकती है |
  • प्रत्येक ग्रुप को न्यूनतम 10 मिनट तथा अधिकतम 13 मिनट का समय दिया जावेगा | 
  • गाने फ़िल्मी ना हो, यदि हो तो केवल गरबा फिल्माया गया गाना ही मान्य होगा | 
  • एक गाने पर केवल एक ही ग्रुप परफार्म करेगा | अतएव पहले आये और अपने ग्रुप का नाम एवं गाना दर्ज करवाएं | ताकि अगले ग्रुप द्वारा गाना रिपीट नहीं किया जा सकें |
  • हाथ या डंडे के माध्यम से गरबा किया जा सकेगा | 
  • गरबा ड्रेस की व्यवस्था छात्राओं को स्वयं अपने खर्च पर करना होगी | इस हेतु महाविद्यालय द्वारा कोई सामग्री एवं राशि प्रदान नहीं की जावेगी | 
  • छात्राओं का समूह अपने ग्रुप का नाम स्वयं निर्धारित करेगा | 
  • ग्रुप नंबर व नाम का बेच समस्त ग्रुप सदस्यों को लगाना होगा | 
  • प्रतियोगिता में गाने के बोल, आपसी समायोजन, भाव भंगिमा, ड्रेसअप आदि मानको पर अंकों का निर्धारण किया जावेगा |
  • विजेता ग्रुप को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 1 हजार रूपये प्रदान किये जावेंगे | 

महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के निर्देशन में होगी प्रतियोगिता 

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा कार्यों के सुगम एवं सफल सञ्चालन हेतु सत्र आरंभ होते ही कई समितियां गठित की थी | उनमे से ही एक सांस्कृतिक समिति द्वारा उक्त गरबा प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है | समिति में सहायक प्राध्यापक दर्शा शर्मा, डॉ. अनीता पाटीदार, जया चौधरी, स्वाति त्रिपाठी, डॉ. विभा सोनी, डॉ. खुशबु चौहान, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ. निशा पवार सदस्य है | 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top