स्वयंसेवकों ने पोस्टर पर उकेरे नशा मुक्ति सन्देश

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) द्वारा नशे से बर्बाद होती जा रही युवा पीढ़ी को जागृत करने के उद्देश्य से नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक प्रीती उपाध्याय एवं सुनीता पांचाल के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति के सन्देश पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किये। 

कार्यक्रम अधिकारीगण ने प्रतियोगिता को प्रारंभ करने के पूर्व स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए समाज में नशे के दुष्परिणामों से परिचित करवाया। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति हेतु चलाई जा रही योजनाओं से भी अवगत करवाया ताकि यदि कोई व्यक्ति नशे की लत में डूबा दिखे तो उसके परिवारजन को स्वयंसेवक राह दिखा सकें। 

प्रतियोगिता में रुचिता राजेश चौधारी, ख़ुशी राकेश पांचाल तथा अंजली राहुल जावरिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। 

कार्यक्रम के जियो-टेग फोटो (झलकियाँ) 






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top