भारतीय ज्ञान, परंपरा और संस्कृति से छात्राओं को जोड़ने हेतु प्रतिबद्ध श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा माँ उमिया के आव्हान हेतु गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।
श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित महाविद्यालय की श्री उमिया धाम सांस्कृतिक समिति एवं भारतीय ज्ञान परंपरा (IKS) सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गरबा महोत्सव में विद्यालय एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने गुजरात के गायक दल के गरबा गीतों पर ताल ठोंकी।
गरबा उत्सव का आयोजन उमिया माता मंदिर के समीप पंडाल में किया गया, जिसमें छात्राएं अपने परिजनों के साथ माँ उमिया के भक्ति हेतु उपस्थित हुई। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अविरल भक्तिधारा के यूट्यूब चैनल पर किया गया।