प्लास्टिक से मुक्ति के लिए चलाया जागरूकता अभियान

0

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक से मुक्ति हेतु जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ग्राम सिंदौड़ा के मुख्य मार्ग, धार्मिक स्थल, शासकीय विद्यालय एवं आंगनवाड़ी, आदि से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर प्लास्टिक से मुक्ति का संदेश दिया।   

यह अभियान महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम अधिकारी सुनीता पांचाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन से होने वाली हानियों से स्वयंसेवकों को, शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों तथा ग्रामवासियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान में एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने पॉलीथिन के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि इनमें गर्म भोज्य पदार्थ की पैकिंग करने से वह बिल्कुल जहर के समान हो जाता है और हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से भविष्य में अनेक प्रकार की बीमारियों का कारण बनता है।

कार्यक्रम के Geo-Tagged फोटोग्राफ़्स









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top