छात्राओं को अपनी पुरातन सभ्यता से जोड़ने हेतु श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में कल लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 7 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें एम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा स्वर्णा केलकर ने प्रथम स्थान तथा बी.बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा चंद्रिका राजेश पाटीदार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ तथा सांस्कृतिक समिति समानव्यक डॉ. साक्षी यादव उपस्थित रहे।
प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने कहा कि महाविद्यालय के IKS (Indian Knowledge System) सेल द्वारा किया गया यह प्रयास अनुकरणीय है तथा आशा करती हूँ कि सेल द्वारा भविष्य मे भी पुरातन साहित्य, संस्कृति, समाज और कला से छात्राओं को जोड़ने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।