किसी ने लिया चंडी तो किसी ने दुर्गा का अवतार; गरबा महोत्सव मे प्राध्यापक एवं ट्रस्ट सदस्यों ने गरबा कर बढ़ाया छात्राओं का उत्साह

0

महाविद्यालय मे अध्ययनरत समस्त छात्राएं एवं शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्य एक परिवार है, जिस प्रकार एक परिवार मे सभी त्योहार, उत्सव मनाए जाते है, वैसे ही श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के इस परिवार मे भी सभी त्योहारों और उत्सवों को मनाने का एक अलग ही उत्साह रहता है। दूरस्थ स्थानों से अपनी उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय मे रह रही छात्राओं के साथ उत्सवों को मनाने से चहुं-ओर की कला, संस्कृति से परिचित होने का अवसर समस्त छात्राओं को मिलता है। 

इसी कड़ी में नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्री उमिया ग्रुप, जोश 2.0 ग्रुप, गुजराती गरबा ग्रुप, रंगीला ग्रुप, अभिज्वाला ग्रुप, सरगम ग्रुप, दुर्गा ग्रुप, रिदमिक ग्रुप तथा युनीक लक्ष्मी ग्रुप (9 टीमों) की कुल 105 छात्राओं ने प्रस्तुति दी। 

छात्राओं को शिक्षा, समाज तथा संस्कृति से जोड़ने हेतु प्रतिबद्ध श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य ट्रस्टीगण तथा श्री उमिया कन्या महाविद्यालय संचालन समिति के सचिव एवं सदस्यगण उपस्थित थे। माँ की आराधना व छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए समस्त ट्रस्ट सदस्यों द्वारा भी सामूहिक गरबा किया गया। 

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. योगिता जैन और श्रीमती रचना कोठारी उपस्थित थे। गरबा गीत के बोल, आपसी समायोजन, भाव भंगिमा, ड्रेसअप आदि मानको पर निर्णायकगण द्वारा छात्राओं की प्रस्तुति को परखा गया।दुर्गा ग्रुप ने प्रथम, अभिज्वाला ग्रुप ने द्वितीय तथा जोश 2.0 ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

प्रतियोगिता के दौरान सौराष्ट्र (गुजरात) से आए कलाकारों ने विशेष प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक दर्शा शर्मा ने किया। अंत में प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने उपस्थित समस्त ट्रस्ट पदाधिकारियों, सदस्यों, निर्णायकगण, फेकल्टी सदस्य तथा छात्राओं का आभार माना। 


कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित समस्त स्टाफ सदस्यों तथा छात्राओं द्वारा सामूहिक गरबा किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top