देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने नवीन शिक्षा नीति अंतर्गत सत्र 2021-22 में ली गई प्रथम वर्ष परीक्षा में पूरक प्राप्त विद्यार्थियों हेतु पूरक परीक्षा फॉर्म जारी करने संबंधी सूचना जारी की है। उक्त सूचना के अनुसार B.A., B.Com., B.Sc. प्रथम वर्ष में पूरक प्राप्त छात्राएं दिनांक 12 दिसंबर तक पूरक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकती है।
पूरक परीक्षा जनवरी 2023 के तृतीय सप्ताह में होना प्रस्तावित है।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर निम्न लिंक के माध्यम से देखी जा सकती है:
https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/exam_notices/11-23-2022_0125pm98709.pdf
---
Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya
Rangwasa (Rau), INDORE (M.P.)
www.sukmrangwasarau.org | www.sukm.in