देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा BBA/BCA पंचम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार विद्यार्थी दिनांक 20 नवंबर से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है।
विश्वविद्यालय अधिसूचना के अनुसार परीक्षा फॉर्म MP ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाएंगे। विद्यार्थियों को महाविद्यालय से फॉर्म को अप्रूव करवाना होगा।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना को निम्न लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है:
https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/exam_notices/11-18-2022_0322pm42341.pdf
---
Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya
Rangwasa (Rau), INDORE (M.P.)
www.sukmrangwasarau.org | www.sukm.in