श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय द्वारा छात्राओं को वर्तमान व्यावसायिक परिदृश्य से अवगत कराने तथा भावी संभावनाओं से मुखाग्र होने हेतु 'महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास' विषय पर सेमीनार आयोजित किया जा रहा है।
दिनांक 10 नवंबर को प्रस्तावित यह सेमीनार छात्राओं की मानसिकता को भारत के उद्यमी के रूप में सशक्त करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उक्त सेमीनार को कॉर्पक्राफ्ट सोल्युशंस प्रायवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. (कंपनी सेक्रेटरी) मनोज जोशी वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।
---
Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya
Rangwasa (Rau), INDORE (M.P.)
www.sukmrangwasarau.org | www.sukm.in