मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में दिनांक 5 नवंबर को पोस्टर प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महविद्यालय की IKS सेल द्वारा आयोजित की जाने वाली पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता हेतु भिन्न-भिन्न विषय प्रदान किए गए है।
पोस्टर प्रतियोगिता हेतु पर्यावरण संरक्षण अथवा मध्यप्रदेश की धरोहर विषय तथा चित्रकला प्रतियोगिता हेतु जल संरक्षण अथवा ऊर्जा संरक्षण विषय छात्राओं को प्रदान किये गए है। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक छात्राएं अपने घर से ही अपनी कृति को पूर्ण कर दिनांक 5 नवंबर को जमा करवाने होंगे।
उक्त प्रतियोगिताएं 5 नवंबर को कक्ष क्रमांक 315 में प्रातः 10 से 11 बजे के मध्य आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता मे भाग लेने की इच्छुक छात्राएं सहायक प्राध्यापक रश्मि गौतम अथवा डॉ. विभा सोनी के पास अपने नाम प्रविष्ट करवा सकती है।