महाविद्यालय की छात्रा कु. गायत्री पटेल ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की बी.कॉम. परीक्षा में 10वीं रेंक/मेरिट प्राप्त की है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित 'MERIT LIST OF B.COM. FINAL YEAR' मार्च-अप्रेल 2022 परीक्षा के माध्यम से छात्रा तथा महाविद्यालय को उक्त जानकारी प्राप्त हुई।
ज्ञात हो कि गायत्री ने वर्ष 2019 में महाविद्यालय में B.Com. में प्रवेश लिया था। कुल 1200 में से गायत्री ने 1075 अंक लाकर 10 वां स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने छात्रा को शुभकामनाएं दी तथा साथ ही महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय को भी बधाई दी।
---
Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya
Rangwasa (Rau), INDORE (M.P.)
www.sukmrangwasarau.org | www.sukm.in