उमियाधाम परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाई गणतंत्र की ७४वीं वर्षगांठ; डेप्यूटी कमांडेंट श्री देवदत्त बंशीवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन

0

आज मैं यहाँ पहली नहीं दूसरी बार आया हूँ और कल्पना से अधिक छात्राओं के अनुशासन, परेड, सलामी और कदमताल देखकर अभिभूत हूँ और चूंकि मैं बीएसएफ़ से हूँ तो बखूबी जानता हूँ कि यह जो कार्य आज उमियाधाम की कैडेट्स ने किया हैं, वह ४-६ माह की मेहनत का नहीं अपितु कम से कम १ वर्ष की तपस्या का परिणाम है।  

उक्त विचार गणतंत्र दिवस ७४वीं वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डेप्यूटी कमांडेंट CSWT BSF, इंदौर श्री देवदत्त बंशीवाल ने व्यक्त किए। श्री बंशीवाल ने छात्राओं के अनुशासन, देश के प्रति भक्ति और निष्ठा का भाव देखकर एनसीसी कैडेट्स को इंफेन्ट्री म्यूजियम और शूटिंग क्लब देखने हेतु आमंत्रित किया। सर्वप्रथम झण्डा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

श्री बंशीवाल ने कहा कि मैं आज तक जितने भी कार्यक्रमों या संस्थानों में गया हूँ, मुझे लगता है कि कन्या शिक्षा के लिए वर्ष १९९६ से श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, इतने वृहद स्तर पर मध्य भारत में किसी भी संस्था द्वारा शायद ही किया जा रहा हो। 

श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय एवं माँ उमिया पाटीदार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में महाविद्यालय एवं विद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से देशप्रेम एवं देशभक्ति के भाव साझा किए। 


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री देवदत्तजी बंशीवाल का स्वागत ट्रस्ट अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मुकाती ने किया। अतिथि परिचय विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी भूत ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सुश्री संगीता पाटीदार ने किया। 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में कक्षा १२वीं एवं कक्षा १०वीं में मेरिट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स को बटालियन द्वारा विविध गतिविधियों / कार्यक्रमों के दौरान प्रदान किए गए अवार्ड्स का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के श्री किशनलाल कैलोत्रा, श्री नंदकिशोर नरोलिया, श्री द्वारकाप्रसाद मंडले, श्री ओमप्रकाश सेठ, श्री युवराज पाटीदार, डॉ. रामकृष्ण पाटीदार, श्रीमती इंदिरा दिनेश पाटीदार, श्री कपिल पाटीदार, श्री ओमप्रकाश सूर्या, श्री बाबूलाल भूत, श्री घनश्याम चक्कीवाले, श्री शिवनरायाण सुले, श्री कैलाशचंद्र पाटीदार, आदि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री देवदत्तजी बंशीवाल का स्वागत ट्रस्ट अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मुकाती ने किया। अतिथि परिचय विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी भूत ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सुश्री संगीता पाटीदार ने किया। कार्यक्रम पश्चात छात्रावास परिसर में सहभोज का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के अन्य फ़ोटोग्राफ़्स 








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top