देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (M.A., M.Com., M.Sc.) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन करने की तिथि बढ़ने संबंधी सूचना जारी की है, जिसके आधार पर छात्राओं अब 27 जनवरी के बजाय 30 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा आवेदन कर सकती है।
वहीं B.A., B.Com., B.Sc. तृतीय वर्ष के परीक्षा आवेदन करने की तिथि भी 30 जनवरी आखिरी है। परंतु पोर्टल पर अपडेट नहीं होने की वजह से पिछले 4-5 दिन से MP Online के माध्यम से परीक्षा आवेदन नहीं हो पा रहे थे, जो कल 27 जनवरी से सुचारु रूप से प्रारंभ हो जाएगा।