देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्नातक (B.A., B.Com., B.Sc.) तृतीय वर्ष के परीक्षा आवेदन करने की तिथि बढ़ने संबंधी सूचना जारी की है, जिसके आधार पर विद्यार्थी अब 30 जनवरी के बजाय 8 फरवरी तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा आवेदन कर सकते है।
ज्ञात हो कि मार्च 2023 के द्वितीय सप्ताह मे प्रस्तावित उक्त परीक्षा के आवेदन अधिसूचना जारी होने के बावजूद एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 2-3 दिन पहले ही प्रारंभ हुए थे। ऐसे मे परीक्षा आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को केवल 2-3 दिन का समय ही मिला था।
विश्वविद्यालय की इस संशोधित अधिसूचना से विवि से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों सहित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को भी राहत मिलेगी क्योंकि महाविद्यालय में अभी तक मात्र 50 प्रतिशत छात्राओं ने ही आज दिनांक तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किए है।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखने हेतु लिंक:
https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/exam_notices/01-30-2023_0539pm17795.pdf