देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 में अध्ययनरत B.A., B.Com., B.Sc. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों हेतु मुख्य परीक्षा आवेदन करने संबंधी सूचना जारी की है, जिसके अनुसार दिनांक 30 जनवरी 2023 तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा आवेदन किए जा सकते है।
ज्ञात हो कि पुरानी शिक्षा पद्धति से चल रहे पाठ्यक्रमों का यह अंतिम वर्ष है। क्योंकि सत्र 2021-22 से नवीन शिक्षा पद्धति लागू हो गई थी। अतएव पुरानी शिक्षा पद्धति के ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्हे तृतीय वर्ष मे पूरक है या केवल तृतीय वर्ष करना शेष है, को भी बिना चूके इस परीक्षा में आवेदन करना चाहिए।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना को देखने हेतु लिंक: https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/exam_notices/01-18-2023_0439pm63886.pdf