अगर आप पानी बचाओगे, तो पानी आप को बचाएगा... जल है तो कल है... क्योंकि पानी किसी कारखाने में नहीं बनता... जैसे विचार छात्राओं ने पोस्टर काम्पिटिशन मे हिस्सा लेकर व्यक्त किए।
विश्व जल दिवस '22 मार्च 2023' के अवसर पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर मेकिंग काम्पिटिशन में छात्राओं ने जल का महत्व, आवश्यकता तथा संरक्षण के उपायों पर अपनी शैली में प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता का आयोजन एवं समन्वयन महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट नम्रता सावंत के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में एनसीसी व एनएसएस इकाइयों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
Tags: Poster Making Competition, World Water Day