गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह जी, सुखदेव जी, राजगुरू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की युवा नीति लांच की। साथ ही युवा पोर्टल का भी शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों की व्यापक जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न हितग्राहियों के खातों में वर्चुअल माध्यम से हितलाभ वितरित किया। इसके उपरांत सीएम ने मंच से उतरकर कार्यक्रम में आए युवाओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया।
भोपाल मे आयोजित इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण महाविद्यालय परिसर मे किया गया, जिसमे 50 से अधिक छात्राओं व 5 प्राध्यापकों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा और नशामुक्त समाज बनाने के संकल्प को आत्मसात करने हेतु शराब के अहाते एक अप्रैल से बंद करने की घोषणा की। साथ ही अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग शुल्क देने की आवश्यकता को रद्द करने की घोषणा की, विद्यार्थियों मे खासा उत्साह देखने को मिला।
Tags: Youth Mahapanchayat, CM Shivraj Singh Chouhan, Bhopal, Live