खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की छात्रा नौशीन खान को वर्ष 2022 की एम.एससी. रसायन शास्त्र परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सहित सांसद श्री शंकर लालवानी, शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव, केबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय द्वारा प्रावीण्य सूची के आधार पर स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची, जिसमें महाविद्यालय की छात्रा का नाम पृष्ठ क्रमांक 2 पर सरल क्रमांक 9 पर अंकित है.
स्वर्ण पदक से सम्मानित होने पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ एवं उप-प्राचार्या डॉ. सरिता शर्मा ने महाविद्यालय परिवार की ओर से छात्रा नौशीन खान को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में प्रगति पथ पर इसी तरह अग्रसर रहने की कामना की।
Tags: DAVV, Convocation Ceremony, Dikshant Samaroh, Noushin Khan, Gold Medal, M.Sc. Chemistry