देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बी.ए. व बी.कॉम. द्वितीय वर्ष (पुराना वार्षिक पध्दति) की परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी है, जिसके अनुसार मुख्य परीक्षाएं 18 अप्रेल से प्रारंभ होंगी। इस परीक्षा में केवल वे ही विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते है, जिन्होंने प्रथम वर्ष पुरानी वार्षिक पद्धति से उत्तीर्ण किया हो अथवा पुरानी वार्षिक पद्धति से द्वितीय वर्ष में फेल हो गए हो। वे सभी विद्यार्थी इस परीक्षा हेतु पात्र है।
वैसे तो इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा फॉर्म पूर्व में जमा हो चुके है, फिर भी कोई विद्यार्थी इस परीक्षा हेतु पात्र हो, तो वे कार्यालयीन समय में महाविद्यालय में संपर्क कर कुलपति की विशेष अनुमति से अपना परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करवाकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।
परीक्षा की विस्तृत अधिसूचना निम्नानुसार है:
B.A. II Year (Old Yearly System) Time Table
B.Com. II Year (Old Yearly System) Time Table
Tags: DAVV, Time Table, B.Com., B.Sc., Second Year Exam, SUKM