B.A., B.Com., B.Sc. प्रथम वर्ष (NEP) के परीक्षा आवेदन 1 अप्रेल से होंगे जमा

0

 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने हाल ही में नवीन शिक्षा नीति आधारित बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी. प्रथम वर्ष के परीक्षा ऑनलाइन आवेदन जमा करने संबंधी सूचना जारी की है। जिसके अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष की सत्र 2022-23 के नियमित / भूतपूर्व / स्वाध्यायी एवं पूरक प्राप्त विद्यार्थियों की परीक्षाएं मई 2023 मे होना प्रस्तावित है। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विद्यार्थी को दिनांक 1 अप्रेल से 16 अप्रेल 2023 के मध्य अपने महाविद्यालय से परीक्षा फॉर्म अग्रेषित/सत्यापित करवाने होंगे। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना 

31 मार्च से 2 अप्रेल तक वित्तीय वर्ष क्लोज़िंग व 3 को महावीर जयंती के कारण नहीं भर पाएंगे फॉर्म 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना अनुसार परीक्षा फॉर्म दिनांक 1 अप्रेल से प्रारंभ होना चाहिए, परंतु दिनांक 31 मार्च को वित्तीय वर्ष की क्लोज़िंग होने के कारण MP Online पोर्टल दिनांक 31 मार्च से 2 अप्रेल 2023 तक बंद रहेगा। तत्पश्चात दिनांक 3 अप्रेल 2023 को महावीर जयंती होने के कारण महाविद्यालय मे अवकाश रहेगा। अतएव महाविद्यालयीन छात्राएं आगामी दिनांक 4 अप्रेल 2023 से उक्त परीक्षा के फॉर्म आसानी से भर सकेंगी।  

--

Tags: NEP, Exam Form, First Year, DAVV, SUKM

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top