B.A., B.Com., B.Sc. तृतीय वर्ष की 3 अप्रेल को होने वाली परीक्षा तिथि में संशोधन

0
राज्य शासन द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 4 अप्रेल को दिए गए अवकाश को निरस्त करते हुए 3 अप्रेल को अवकाश प्रदान किया गया है। जबकि दिनांक 3 अप्रेल 2023 को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा B.A., B.Com., B.Sc. तृतीय वर्ष का प्रश्न-पत्र (परीक्षा) लिया जाना निर्धारित था।

अब उक्त प्रदत्त अवकाश के परिपालन में विश्वविद्यालय द्वारा 3 अप्रेल को होने वाली परीक्षाओं को निरस्त करते हुए इस दिन होने वाले प्रश्न-पत्र (परीक्षा) हेतु नई तिथि की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार B.A. तृतीय वर्ष का प्रश्न पत्र 24 अप्रेल को, B.Com. तृतीय वर्ष का प्रश्न पत्र 8 अप्रेल को तथा B.Sc. तृतीय वर्ष का प्रश्न पत्र 1 मई 2023 को होना संशोधित किया गया है। 

शेष समय सारिणी यथावत रहेगी। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना 



Tags: Time Table, Mahavir Jayanti, Exam, DAVV

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top