अब उक्त प्रदत्त अवकाश के परिपालन में विश्वविद्यालय द्वारा 3 अप्रेल को होने वाली परीक्षाओं को निरस्त करते हुए इस दिन होने वाले प्रश्न-पत्र (परीक्षा) हेतु नई तिथि की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार B.A. तृतीय वर्ष का प्रश्न पत्र 24 अप्रेल को, B.Com. तृतीय वर्ष का प्रश्न पत्र 8 अप्रेल को तथा B.Sc. तृतीय वर्ष का प्रश्न पत्र 1 मई 2023 को होना संशोधित किया गया है।
शेष समय सारिणी यथावत रहेगी।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना
Tags: Time Table, Mahavir Jayanti, Exam, DAVV