आज से प्रारंभ हुई प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा; 3 अप्रेल को होने वाली परीक्षा अब 4 अप्रेल को

0

महाविद्यालय में आज से नई शिक्षा नीति अनुरूप अध्ययनरत स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं की प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा प्रारंभ हो गई है। समस्त संकायों में अध्ययनरत छात्राएं गंभीरता से उक्त परीक्षा में सम्मिलित हुई। 

3 अप्रेल को होने वाला पेपर अब 4 अप्रेल को  

यूं तो पूर्व से ही महावीर जयंती का अवकाश 4 अप्रेल को निर्धारित था। परंतु राज्य शासन के निर्देशानुसार महावीर जयंती का अवकाश दिनांक 3 अप्रेल को प्रदान किया जा रहा है। अतएव दिनांक 3 अप्रेल को होने वाली परीक्षाएं 4 अप्रेल को होंगी। शेष टाइम-टेबल यथावत रहेगा। 

Tags: SUKM, Pre University Exam, Postponed, NEP, First Year, Second Year, BA, B.Com., B.Sc., BBA, BCA

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top