यूं तो शैक्षणिक सत्र 2024-25 जुलाई माह से ही प्रारंभ हो चुका है। पिछले 5 सितंबर तक महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी, जिसकी अंतिम तिथि अब बढ़कर 10 सितंबर हो गई है। महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम की नियमित कक्षाएं भी लगभग अगस्त माह से प्रारंभ हो गई थी।
गत माह में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई में नवीन कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई। अब श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में कल दिनांक 10 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को NCC की नियमित कक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है। जिन छात्राओं ने कैडेट्स के रूप में पंजीयन करवाया है, उन्हे इन कक्षाओं में भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है।
प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं की NCC की कक्षाएं लगेंगी, जिसमें छात्राओं को ग्राउंड वर्क के साथ ही NCC के महत्व, विद्यार्थी जीवन में एनसीसी की आवश्यकता तथा NCC सर्टिफिकेट परीक्षाओं हेतु तैयारियां करवाई जाएगी।