महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित छात्राओं की कॉलेज ड्रेस के लिए ड्रेस वेंडर कल प्रातः 10 बजे महाविद्यालय में आएंगे। इस दौरान छात्राएं वेंडर से कक्ष क्रमांक जी-12 अथवा 13 में सीधे संपर्क कर सकती है।
साथ ही जिन छात्राओं ने पिछले दिनों ड्रेस हेतु वेंडर से संपर्क किया था, उनकी ड्रेस महाविद्यालय में आ गई है। वे भी कक्ष क्रमांक जी-12 अथवा 13 से अपनी ड्रेस प्राप्त कर सकती है।