“माटी गणेश-सिद्ध गणेश” अभियान: महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, छात्राओं ने बनाई पर्यावरण अनुकूल प्रतिमाएं

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के “माटी गणेश-सिद्ध गणेश” अभियान के अंतर्गत 23 एवं 25 अगस्त 2025 को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना तथा प्रत्येक घर में माटी गणेश की स्थापना को बढ़ावा देना रहा।

मुख्य अतिथि कुमारी राखी गुप्ता ने विद्यार्थियों को माटी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रतिमा निर्माण के दौरान छात्राओं को बताया कि प्राकृतिक माटी से बनी प्रतिमाएं पर्यावरण के अनुकूल होती हैं और नदियों-तालाबों के प्रदूषण को रोकने में सहायक हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. सीमा शुक्ला ने कहा कि पारंपरिक पूजन पद्धतियों में भी पर्यावरणीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा जाता था, और हमें उस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। सहायक प्राध्यापक शिवानी चौहान तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी स्वाति साहू ने भी अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वयं निर्मित सुंदर गणेश प्रतिमाओं के माध्यम से ‘हर घर माटी गणेश’ का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने आगामी गणेश उत्सव में केवल माटी गणेश की स्थापना करने का संकल्प लिया।


#MatiGanesh #SiddhGanesh #EcoFriendlyGanesh #GaneshChaturthi2025 #ClayGanesh #MadhyaPradesh #CollegeWorkshop #ShriUmiyaMahavidyalaya #EcoFriendlyFestivals #GaneshUtsav

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top