श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में 5 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, पहले दिन शिक्षण के संस्कार व सकारात्मक दृष्टिकोण पर चर्चा

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. लक्ष्मण शिंदे, डीन एवं विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ एजुकेशन, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षण केवल ज्ञान का संप्रेषण नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में संस्कार और मूल्यों का विकास करने की प्रक्रिया है

ज्ञात हो कि श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा "Micro teaching to master planning: A comprehensive workshop on teaching tools" शीर्षक के साथ दिनांक 25 से 30 अगस्त तक पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय संचालन समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सेठ ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं और जब उनका दृष्टिकोण सकारात्मक होता है तो पूरा समाज शिक्षित और संस्कारित बनता है।

संचालन समिति सचिव श्रीमती इंदिरा पाटीदार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भावी शिक्षकों को शिक्षा की वास्तविक भूमिका समझने और उसे व्यावहारिक जीवन में लागू करने की प्रेरणा देते हैं।

मुख्य सत्र

प्रथम दिवस के मुख्य वक्ता श्री राघवेंद्र कुमार हुरमाडे रहे। उन्होंने शिक्षक के सकारात्मक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए व्याख्या कौशल के घटक C, S, P, G की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि माइक्रो टीचिंग शिक्षण प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी (Backbone) है, जिसके माध्यम से भावी शिक्षक अपने अध्यापन को अधिक प्रभावी और परिणामदायी बना सकते हैं।

प्रश्नोत्तर सत्र और उपस्थिति

सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बी.एड. की छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं। कार्यक्रम में संचालन समिति के डॉ. रामकृष्ण पाटीदार, प्रभारी प्राचार्या डॉ. सीमा शुक्ला, महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्षगण, सभी शिक्षकगण एवं बी.एड. के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

धन्यवाद ज्ञापन व सम्मान

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला संचालक डॉ. रूचि सिंह ने प्रस्तुत किया। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति गंगराडे ने मुख्य अतिथि व वक्ताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर आभार व्यक्त किया।

Glimpses of Workshop 







Video Glimpses




#ShriUmiyaMahavidyalaya #WorkshopDay1 #EducationWorkshop #BEd #TeacherTraining #MicroTeaching #TeachingSkills #PositiveAttitude #Shikshan #IndoreEducation #CollegeEvent #StudentTeachers #Pedagogy #MasterPlanning #AcademicEvent #EducationInnovation #Day1Workshop

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top