महाविद्यालय में शिक्षण को नया आयाम: 'माइक्रो टीचिंग से मास्टर प्लानिंग' विषय पर 25 से 30 अगस्त तक 5 दिवसीय कार्यशाला

0

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा “Micro Teaching to Master Planning: A Comprehensive Workshop on Teaching Tools” विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 25 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित होगी। इसमें बी.एड. के विद्यार्थियों के साथ सभी संकायों के प्राध्यापक भी भाग लेंगे।

उद्घाटन समारोह

कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. लक्ष्मण शिंदे, डीन एवं विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ एजुकेशन, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर उपस्थित रहेंगे। उनके उद्बोधन से प्रतिभागियों को शिक्षण के आधुनिक आयामों पर विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

कार्यशाला के उद्देश्य

शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ. ज्योति गंगराडे ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षण को समय की जरूरतों के अनुरूप बनाना है। इसमें मुख्य रूप से कक्षा में शिक्षण पद्धतियों को और प्रभावी बनाने पर जोर रहेगा। साथ ही नवाचार और तकनीक को शिक्षा से जोड़ने पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच सहपाठी शिक्षण व नेटवर्किंग को बढ़ावा दिया जाएगा।

विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

पांच दिवसीय इस कार्यशाला में शिक्षा जगत से जुड़े कई विशेषज्ञ वक्ता विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे। इनके अनुभव से प्रतिभागियों को अध्यापन की नई तकनीकों, व्यवहारिक उदाहरणों और शोधपरक दृष्टिकोण की जानकारी मिलेगी। 

महाविद्यालय की पहल

महाविद्यालय संचालन समिति ने उक्त कार्यशाला को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक छात्राओं की सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल छात्राओं और शिक्षकों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है बल्कि शिक्षा की प्रक्रिया को और अधिक प्रेरणादायक व विद्यार्थी-केंद्रित बनाने की दिशा में भी सकारात्मक बदलाव आते हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top