श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस पर छात्राओं को मिला स्टार्टअप व आत्मनिर्भरता का संदेश

0

२१ अगस्त २०२५। आत्मनिर्भर बनकर ही व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है। उद्यमिता न केवल आर्थिक विकास लाती है बल्कि समाज को भी नई दिशा देती है।

यह प्रेरक विचार डाॅ. ज्योति गंगराड़े ने विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। विश्व उद्यमिता दिवस का आयोजन श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक एवं छात्राएँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में डाॅ. गंगराड़े ने बताया कि सफल व्यवसाय नवाचार को बढ़ावा देता है, नेतृत्व क्षमता का विकास करता है और समाज के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में सहायक होता है। उन्होंने विभिन्न कंपनियों और स्टार्टअप के उदाहरण देकर छात्राओं को उद्यमिता के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग प्रमुख डाॅ. अस्मिता जैन ने किया तथा आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। 

Video:

📌 Hashtags: #WorldEntrepreneurshipDay #ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #Entrepreneurship #Startup #SelfReliance #WomenEmpowerment #CommerceDepartment #EducationNews


🔑 Search Keywords: World Entrepreneurship Day 2025, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya News, उद्यमिता दिवस 2025, स्टार्टअप और आत्मनिर्भरता, Dr Jyoti Gangrade Speech, वाणिज्य विभाग कार्यक्रम, छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, उद्यमिता और नवाचार

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top