गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण को ध्यान में रखते हुए श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में भगवान गणेशजी की मिट्टी की मूर्ति निर्माण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला दिनांक 23 से 25 अगस्त तक आयोजित होगी।
कार्यशाला के दौरान छात्राओं को अपने हाथों से पर्यावरण हितैषी गणेश प्रतिमा बनाने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल उनकी कला निखरेगी बल्कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से होने वाले प्रदूषण से बचाव में भी योगदान होगा।
कार्यशाला में भाग लेने की इच्छुक छात्राएं सहायक प्राध्यापक शिवानी चौहान से कक्ष क्रमांक जी-12-13 में संपर्क कर सकती हैं।