श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में नव-प्रवेशित प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं को APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) अथवा ABC (Academic Bank of Credit) आईडी बनवाना अनिवार्य किया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उच्च शिक्षा में छात्राओं की शैक्षणिक उपलब्धियों को डिजिटल रूप से सुरक्षित एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। एपीएएआर/एबीसी आईडी के माध्यम से छात्राएं अपनी शिक्षा संबंधी उपलब्धियों, डिग्री, सर्टिफिकेट एवं क्रेडिट्स को आजीवन डिजिटल स्वरूप में संरक्षित रख सकेंगी।
🔹 ABC/APAAR आईडी बनाने की चरणबद्ध प्रक्रिया
-
आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ – abc.gov.in या डिजिलॉकर/UMANG ऐप के माध्यम से।
-
आधार कार्ड से लॉगिन करें – आधार नंबर दर्ज कर OTP वेरिफिकेशन करें।
-
व्यक्तिगत विवरण भरें – नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें।
-
शैक्षणिक जानकारी जोड़ें – Identity Value में महाविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया Scholar Number तथा Identity Type में Enrollment Number का चयन करें।
-
आईडी जेनरेट करें – सबमिट करने पर छात्रा को यूनिक ABC आईडी प्राप्त होगी।
🔹 ABC/APAAR आईडी के फायदे
-
छात्रा की डिग्री, सर्टिफिकेट और क्रेडिट्स डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेंगे।
-
डिग्री पूर्ण होने पर भी शिक्षा संबंधी उपलब्धियाँ साथ रहेंगी।
-
जॉब, प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दस्तावेज़ों की आसानी से उपलब्धता।
-
नकली डिग्री या प्रमाणपत्र की समस्या का समाधान।
-
आजीवन शिक्षा संबंधी उपलब्धियों का रिकॉर्ड एक ही जगह।