स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम

0

 स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर माँ उमिया पाटीदार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री उमिया कन्या महाविद्यालय एवं माँ उमिया पाटीदार कन्या छात्रावास द्वारा भव्य सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे ध्वजारोहण के साथ होगी, जिसमें संस्थान के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित होंगे।

ध्वजारोहण के पश्चात देशभक्ति गीतों, कविताओं एवं भाषणों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित माँ उमिया पाटीदार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री उमिया कन्या महाविद्यालय एवं माँ उमिया पाटीदार कन्या छात्रावास के सामूहिक तत्वावधान में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेंद्र जी पाटीदार करेंगे। प्रातः 10:30 बजे ध्वजारोहण, 10:40 बजे एनसीसी शपथ, 11:00 बजे सरस्वती पूजन, 11:20 बजे अतिथि स्वागत, 11:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, दोपहर 12:40 बजे अतिथि उद्बोधन तथा तत्पश्चात सहभोज होगा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top