भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत प्राचीन भारतीय गणितज्ञों की छायाचित्र व पुस्तकों की प्रदर्शनी आयोजित

0

 भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को रेखांकित करने एवं विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध बौद्धिक विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में दिनांक 18 दिसंबर 2025 को प्राचीन भारतीय गणितज्ञों के छायाचित्र एवं पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रति जागरूकता विकसित करना तथा आर्यभट्ट, भास्कराचार्य, ब्रह्मगुप्त जैसे महान भारतीय गणितज्ञों के योगदान से उन्हें परिचित कराना था। प्रदर्शनी के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि गणित का विकास भारत में प्राचीन काल से ही उच्च स्तर पर होता रहा है और भारतीय विद्वानों ने विश्व को अमूल्य ज्ञान प्रदान किया है।

प्रदर्शनी में उपलब्ध पुस्तकों एवं छायाचित्रों के माध्यम से दृश्यात्मक शिक्षण (Visual Learning) को बढ़ावा दिया गया, जिससे विद्यार्थियों को विषयवस्तु को सरल, रोचक एवं प्रभावी ढंग से समझने का अवसर मिला। इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं में गौरव, आत्मसम्मान और राष्ट्रीय चेतना के विकास पर विशेष बल दिया गया, साथ ही उन्हें अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए प्रेरित किया गया।

यह प्रदर्शनी सहायक प्राध्यापक रश्मि गौतम एवं ग्रंथपाल प्रीति पाटीदार के सहयोग से संपन्न हुई। 

जानकारी देते हुए सहायक प्राध्यापक रश्मि गौतम ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजन न केवल विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन में सहायक होते हैं, बल्कि शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य भी करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़े ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया।


🔎 Search Keywords

  • Indian Knowledge Tradition Exhibition

  • Ancient Indian Mathematicians

  • Aryabhata Bhaskara Brahmagupta

  • SUKM Academic Activities

  • Visual Learning Exhibition

  • Indian Mathematics Heritage


#️⃣ Hashtags

#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #IndianKnowledgeTradition #AncientIndianMathematicians #Aryabhata #Brahmagupta #AcademicExhibition #StudentAwareness #SUKMNews

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top