श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा छात्राओं के सर्वांगीण विकास, सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 20 से 26 दिसंबर 2025 तक ग्राम अंबाचन्दन, तहसील महू, जिला इंदौर में आयोजित होगा।
इस शिविर में NSS इकाई की 50 से अधिक छात्राएँ सहभागिता करेंगी। शिविर की थीम “डिजिटल साक्षरता के लिए युवा एवं मेरा युवा भारत के लिए युवा” रखी गई है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल जागरूकता, सामाजिक उत्तरदायित्व और युवा सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा।
सात दिवसीय शिविर के दौरान प्रतिदिन विविध रचनात्मक, शैक्षणिक एवं सेवा-आधारित गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इनमें डिजिटल साक्षरता अभियान, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता गतिविधियाँ, संवाद सत्र और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी गतिविधियाँ शामिल होंगी।
महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह शिविर छात्राओं के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगा। इससे छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक संवेदनशीलता, टीमवर्क और सेवा भावना का विकास होगा। साथ ही ग्रामीण जीवन को निकट से समझने का अवसर भी प्राप्त होगा।



