छात्राओं की रचनात्मकता, आत्मअभिव्यक्ति और डिजिटल कौशल को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा सोशल मीडिया रील्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छात्राएँ अपने वीडियो के माध्यम से A Journey of Learning and Growth तथा कॉलेज लाइफ को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत करेंगी।
प्रतियोगिता के लिए 6 एवं 7 जनवरी को रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। प्रतिभागी छात्राएं अपने निर्धारित इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को अपलोड करेंगे। जिस वीडियो पर सर्वाधिक likes और views प्राप्त होंगे, वही विजेता घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल से प्रारंभ किए जा रहे हैं।
महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म का सकारात्मक उपयोग, आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने और अपनी प्रतिभा को व्यापक स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर देना है। इसके साथ ही यह गतिविधि छात्राओं में क्रिएटिव थिंकिंग, कंटेंट क्रिएशन और सोशल मीडिया की समझ को भी विकसित करेगी।
प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। महाविद्यालय ने सभी छात्राओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लें और अपनी प्रतिभा, अनुभव और कॉलेज जीवन की झलक को रील्स के माध्यम से साझा करें।
🔎 Search Keywords
-
College Reel Competition
-
Social Media Competition Students
-
Journey of Learning and Growth Reels
-
SUKM Student Activities
-
College Life Reel Contest
-
Digital Creativity Students
#️⃣ Hashtags
#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #ReelCompetition #StudentCreativity #CollegeLife #DigitalSkills #StudentTalent #SUKMNews



