स्नातक पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म 15 जनवरी से, 31 जनवरी अंतिम तिथि

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की B.A., B.Com., B.Sc., BBA एवं BCA की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगी। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

यह परीक्षा फॉर्म सत्र 2025–26 के नियमित, स्वाध्यायी एवं पूरक विद्यार्थियों के लिए जारी किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्य परीक्षाएँ मार्च 2026 के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित हैं।

महाविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि परीक्षा फॉर्म MP Online पोर्टल के माध्यम से भरे जा सकेंगे, किंतु फॉर्म की प्रक्रिया महाविद्यालय से अप्रूवल के बाद ही पूर्ण मानी जाएगी। अप्रूवल के लिए छात्राओं का कॉलेज फीस में No Dues होना अनिवार्य है।

महाविद्यालय ने सभी संबंधित छात्राओं से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतज़ार किए बिना समय रहते परीक्षा फॉर्म भरें एवं कॉलेज कार्यालय से अप्रूवल सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी फॉर्म भरने की अधिसूचना 


🔎 Search Keywords

  • UG Exam Form 2026

  • BA BCom BSc Exam Form

  • BBA BCA Exam Form

  • MP Online Exam Form

  • SUKM Examination Notice

  • College Exam Form Approval


#️⃣ Hashtags

#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #ExamForm #UGExams #MPOnline #CollegeNotice #StudentUpdate #SUKMNews


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top