देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप BBA व BCA प्रथम वर्ष की परीक्षा ली जा रही है, जिसके अंतर्गत दिनांक 15 जुलाई को योगा और मेडिटेशन विषय का पेपर था। उपरोक्त पेपर का अङ्ग्रेज़ी माध्यम मे पेपर प्राप्त नहीं होने पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित अन्य ने विश्वविद्यालय को लेखी शिकायत की थी।
इसी तारतम्य मे विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा नियंत्रक द्वारा दिनांक 16 जुलाई को सूचना जारी की, जिसमे उल्लेखित किया गया कि,
प्राप्त शिकायतों के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 15.07.2022 को आयोजित हुई समस्त पाठ्यक्रमों की योग एवं मेडिटेशन विषय की परीक्षा पुनः आयोजित की जवेगी। उपरोक्त परीक्षा की समय सारणी शीघ्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जवेगी। उपरोक्त परीक्षा पूर्णतः स्वेच्छिक (Optional) होगी। इस परीक्षा मे जो भी विद्यार्थी शामिल होना चाहे वे इस परीक्षा मे शामिल हो सकते है, वे विद्यार्थी जो दिनांक 15.07.2022 की परीक्षा से संतुष्ट है, उन्हे पुनः आयोजित होने वाली परीक्षा मे शामिल होने की आवश्यकता नहीं है।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपरोक्त सूचना को https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/pdf/07-16-2022_0315pm31097.pdf पर देखा जा सकता है।
छात्राओं द्वारा की गई थी यह शिकायत
![]() |
महाविद्यालय की BCA प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा की गई थी यह शिकायत |
![]() |
महाविद्यालय की BBA प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा की गई थी यह शिकायत |
![]() |
महाविद्यालय की BBA प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा की गई थी यह शिकायत |