20 जुलाई से एनसीसी मे भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ; 2022-23 मे प्रथम वर्ष मे प्रवेशित छात्राओं हेतु सुनहरा अवसर

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे फर्स्ट एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, इंदौर के अंतर्गत संचालित एनसीसी इकाई मे सत्र 2022-23 मे नवप्रवेशित प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु आगामी 20 जुलाई से भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ होने जा रही है। 

NCC क्या है? 

National Cadets Corps या राष्ट्रीय कैडेट कोर को सशस्त्र बलों का यूथ विंग कहा जाता है। यह दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठन में से एक है जहां पर आपको अनुशासन और नेतृत्व के आधार पर प्रशिक्षित किया जाता है । National Cadet Corps एक त्रि-सेवा संगठन है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल हैं । 


राष्ट्रीय कैडेट कोर की शुरुआत 1948 में हुई। यह एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूरे भारत में हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कैडेटों की भर्ती करता है। ताकि देश के युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में परिवर्तित और संवार सके। 

NCC में कराई जाने वाली गतिविधियों से आप के अंदर कभी हार न मानने का जज्बा पैदा हो जाता है। यह आपको आशावादी बनाती है और आपके अंदर बहुत अधिक आत्मविश्वास जगाती है।

NCC का उद्देश्य क्या है?  

  • युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में परिवर्तित करना।
  • एनसीसी का उद्देश्य युवाओं मे अनुशासन, चरित्र विकास, भाईचारे, साहसिक कार्य की भावना और युवा नागरिकों के बीच निस्वार्थ सेवा के आदर्शों को विकसित करना है।
  • इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों (Leadership Qualities) को जगाना है ताकि वह अपने जीवन में सफल रहें चाहे वह किसी भी कैरियर का चयन करें।
  • इसका उद्देश्य यह भी है की यह युवाओं को फौज या अन्य शस्त्र बलों में कैरियर चुनने के लिए प्रेरित करे । 
  • जीवन कौशल सीखने और सभी आयामों में राष्ट्र की सेवा करने के लिए एनसीसी सबसे अच्छा मंच है । 

NCC जॉईन करने के लिए क्या करें? 

महाविद्यालय मे सत्र 2022-23 मे नवप्रवेशित प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। जो भी छात्राएँ NCC जॉइन करना चाहती है, वे महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक G-7, NCC Office मे एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट नम्रता सावंत (मो. नं. 9713415742) से प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 2 बजे के मध्य मिल सकती है और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती है। 


चूंकि महाविद्यालय मे बटालियन द्वारा सीट सीमित एवं निर्धारित है, अतएव उक्त सीटो पर योग्य कैडेट के चयन हेतु एनसीसी विभाग द्वारा परीक्षा की तिथि निर्धारित कर एक प्रवेश परीक्षा ली जावेगी, जिसमे सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, देश, समाज एवं दुनिया से जुड़े मुद्दो पर प्रश्न पूछे जाएंगे। जो भी छात्राएँ उक्त परीक्षा उत्तीर्ण करेंगी, उनकी एनरोलमेंट प्रक्रिया की जाएगी। 

महविद्यालय के NCC  विभाग की हाल ही मे उपलब्धियां; क्लिक करें और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top