श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमलें पर आधारित फिल्म मेजर का प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि, साल 2008 में मुंबई में हुए धमाकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। फिल्म की कहानी मुंबई हमले में शहीद हुए आर्मी अफसर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित है। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे और देश के लिए उन्होंने अपनी जान तक गंवा दी।
कैसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे बच्चे की जिंदगी से जो देश के लिए कुछ करना चाहता है और उसने बचपन में ही ये फैसला कर लिया है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह मेजर संदीप जिंदगी में वही करते हैं जो वो हमेशा से करना चाहते थे।
देश सेवा करने का जज्बा रखने वाले संदीप किस तरह आर्मी अफसर बनते हैं और मुंबई के ताज होटल में हुए हमले के दौरान देश सेवा करते हुए व लोगों की जान बचाते हुए अपनी जिंदगी गंवा देते हैं।
फिल्म में संदीप की जिंदगी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। मालूम हो कि संदीप ने जब ताज होटल में हुए हमले में अपनी जान गंवाई उस समय उनकी उम्र केवल 31 वर्ष थी।
क्यो दिखाई गई छात्राओ को
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आगामी 15 अगस्त को भी होंगे कई आयोजन
आगामी 15 अगस्त को हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत अनेकों देशभक्ति एवं देश सेवा से जुड़े कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय तैयारी कर रहा है।