प्रातः 7:55 से दोपहर 1:05 बजे के मध्य लगेंगे 6 लेक्चर्स; विधिवत मिनटवार टाइम-टेबल जारी

0

शैक्षणिक सत्र 2022-23 का शुभारंभ कल दिनांक 14 जुलाई को औपचारिक कार्यक्रम के साथ हो गया है। लगभग सोमवार से प्रतिदिन कक्षाएँ भी प्रारम्भ हो जावेगी। इस हेतु महाविद्यालय द्वारा मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम जारी कर दिया है। 

महाविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार प्रातः 7:45 बजे समस्त स्टाफ का आगमन सुनिश्चित होगा। तत्पश्चात प्रातः 7:55 बजे से प्रार्थना होगी। 

प्रातः 8 बजकर 5 मिनट से लेक्चर लगना प्रारम्भ होंगे। नई शिक्षा नीति के अनुरुप विद्यार्थियों को मेजर, माइनर एवं ओपन एलेक्टिव विषय का अध्यापन कुल क्रेडिट अवर्स के अनुपात मे विभाजित किया गया है। अतएव शुरुआती तीन लेक्चर मेजर, माइनर एवं वैकल्पिक विषयों के लगाए जाएंगे, जो प्रत्येक 50 मिनट के होंगे। 

40 मिनट का होगा लंच ब्रेक; पश्चात तीन लेक्चर होंगे

शुरुआती तीन लेक्चर के पश्चात प्रातः 10 बजकर 35 मिनट पर लंच ब्रेक होगा, जो 40 मिनट का होगा। प्रातः 11:15 बजे से अगले लेक्चर प्रारम्भ होंगे। अंतिम लेक्चर्स वोकेशनल, स्पोर्ट्स, NCC/NSS व अन्य गतिविधियों के होंगे, जो दोपहर 1:05 बजे तक लगेंगे। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top