नवप्रवेशित छात्राओं के स्वागत के साथ शैक्षणिक सत्र 2022-23 का शंखनाद

0

श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे शैक्षणिक सत्र 2022-23 का आज नवप्रवेशित छात्राओं के स्वागत के साथ शंखनाद हुआ। महाविद्यालयीन परंपरा अनुसार छात्राओं ने अपने कॉलेज के बारे मे औपचारिक कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।  

बीती रात को गरज-बरज के साथ आई तेज बारिश के कारण जरूर कई छात्राएँ महाविद्यालय तक नहीं पहुँच पाई। समस्त बस चालको को प्राचार्या द्वारा सुबह तड़के 6 बजे ही आदेशित कर दिया था कि जिन गांवो तक पहुँचने का मार्ग केवल पुल-पुलिया से हो, आज अत्यधिक वर्षा के कारण उन्हे लेने नहीं जाना है। अतएव बड़ी संख्या मे छात्राएँ महाविद्यालय नहीं आ पाई। 

इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम से किया गया नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत

सत्र 2022-23 मे प्रथम वर्ष मे प्रवेशित छात्राओं के स्वागत हेतु महाविद्यालय द्वारा इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। महाविद्यालयीन परंपरा अनुसार प्रार्थना एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

महाविद्यालय की परंपरा रही है कि जो छात्रा नवीन सत्र मे सबसे पहले प्रवेश लेती है, उस छात्रा का सम्मान किया जाता है ताकि छात्रा को हर कार्य को सबसे पहले करने का मनोबल मिले और वो जीवन मे सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। 

माँ सरस्वती की प्रतिमा पर प्रथम प्रवेशित छात्रा ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात समस्त विभागों से छात्राओं का परिचय करवाया गया। 

महाविद्यालय आपकी और हमारी कर्मभूमि; आओ सब मिलकर सकारात्मक प्रयास करें : प्राचार्या 

महाविद्यालय परिवार, महाविद्यालय संचालन समिति एवं ट्रस्ट की ओर से छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड ने कहा कि महाविद्यालय मेरी, आपकी और महाविद्यालय मे कार्यरत समस्त स्टाफ सदस्यों की कर्मभूमि है। हम यहाँ दाता होने के नाते ज्ञान का दान अथवा समर्पण करने आते है और आप अपने उज्ज्वल भविष्य का सपना लिए ज्ञान अर्जन हेतु यहाँ आए है।  

वैसे शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती। व्यक्ति अपने अंतिम क्षणो तक नित नई चीजे सीखता रहता है। बीते वर्षों मे आपने अपनी स्कूली शिक्षा को पूर्ण किया है और उच्च शिक्षा हेतु आपने महाविद्यालय को चुना है। पूरे वर्ष भर महाविद्यालय आपके लिए गतिविधिया संचालित करने हेतु कटिबद्ध है। यदि आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे तभी तो महाविद्यालय भी अधिक से अधिक गतिविधियों का संचालन कर पाएगा। 

कहाँ से आए है सोचने के बजाय किस मंजिल तक पहुँचना है, यह तय करना जरूरी : उप-प्राचार्या 

महाविद्यालय की उप-प्राचार्य श्रीमती सरिता शर्मा ने नवीन प्रवेशित छात्राओं द्वारा पार्किंग एरिया मे की जा रही गुफ्तगू के अंश से अपनी बात को प्रारम्भ करते हुए कहा कि अपने मन से भेद को मिटाना जरूरी है। हम कहा से आए है, यह मायने नहीं रखता। हम किस मंजिल तक पहुँचना चाहते है, वह मायने रखता है। 

श्रीमती शर्मा ने कहा कि आप आज उच्च शिक्षा के पायदान पर खड़े है। आगामी 3-4 वर्ष आपका स्वर्णिम कल रचेंगे। अतएव आज लक्ष्य तय करें, और उसकी पूर्ति के लिए श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे बीतने वाला पूरा समय पूरी ताकत के साथ लगा दीजिये। 

समस्त विभागो से रूबरू हुई छात्राएँ 

कार्यालयीन विभाग से रूबरू होते हुए छात्राओं को बायो-साइंस, कम्प्युटर साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट, आर्ट्स एवं एज्यूकेशन (बी.एड.) विभाग से परिचित करवाया गया। NSS व NCC की इकाईयों के साथ ही स्पोर्ट्स विभाग की जानकारी भी छात्राओं को प्रदान की गई। 

बधाई हो! आज आप एक नए परिवार का हिस्सा बन गए : श्री गुप्ता 

कॉमर्स विभाग से परिचय के दौरान विभाग इंचार्ज श्री सुनील कुमार गुप्ता ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज आप एक नए परिवार का हिस्सा बन गए है। परिवार मे संकट आए तो हम बड़ों से बात करते है, इसी प्रकार यदि महाविद्यालय मे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है, चाहे वह व्यक्तिगत हो या महाविद्यालय स्तरीय, अपने कक्षाध्यापक, उप-प्राचार्य, प्राचार्य अथवा अपने सहपाठीगणों से अवश्य साझा करें। 

श्री गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय केम्पस पूर्णतः रैगिंग मुक्त केम्पस है। इसके साथ ही प्रवेश संबंधी आवश्यक सूचनाएँ प्रदान की। 

नई शिक्षा नीति के कारण हुए है अमूलचुल परिवर्तन : डॉ. निंबोदिया

मैनेजमेंट विभाग इंचार्ज डॉ. जितेंद्र निंबोदिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के कारण BBA कोर्स मे अमूलचुल परिवर्तन हुए है, जिन पर आगामी दिनों मे लगने वाली कक्षा मे विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। 

हौसले बुलंद हो तो सब राह आसान : डॉ. पाटीदार 

आर्ट्स विभाग इंचार्ज डॉ. अनिता पाटीदार ने नवप्रवेशित छात्राओं को विभाग के सदस्यों से परिचित करवाते हुए कहा कि सदैव मदद करना महाविद्यालय के हर सदस्य का स्वभाव है। शिक्षा के इस अहम मोड पर अपने हौसलों को बुलंद करना अतिआवश्यक है क्योकि हौसले बुलंद हो तो कठिन से कठिन राह भी आसान हो जाती है। 

संचालन एवं आभार... 

कार्यक्रम का संचालन NCC ऑफिसर लेफ्टिनेंट नम्रता सावंत ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु NCC कैडेट्स ने महती भूमिका अदा की। कार्यक्रम मे प्राचार्य, उप-प्राचार्य, समस्त विभाग प्रभारी के साथ ही समस्त अकैडमिक एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top