श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे आज नई बसों का आगमन हुआ। तीन बसें ट्रस्ट के सहयोग से एवं एक बस महाविद्यालय द्वारा क्रय की गई।
नई बसों की अगवानी छात्राओं ने पूजन-अर्चन कर की गई। क्रय की गई बसों मे से तीन बस स्कूली छात्राओं को एवं एक बस महाविद्यालयीन छात्राओं को सुविधा प्रदान करेगी।