श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे शैक्षणिक सत्र 2022-23 का शुभारंभ गुरुवार, 14 जुलाई से होगा। गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 मे उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से पिछले एक माह से काउन्सलिंग की गतिविधिया सम्पन्न की गई थी, जिसके तहत महाविद्यालय मे अब तक 250 से अधिक छात्राओं ने प्रथम वर्ष मे प्रवेश लिया है।
प्रथम वर्ष मे प्रवेश ले चुकी छात्राओं के लिए 14 जुलाई से महाविद्यालय खुलने जा रहा है।
इंडक्शन प्रोग्राम के साथ होगा छात्राओं का स्वागत
नवप्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय एवं महाविद्यालयीन गतिविधियों से रूबरू कराने के ध्येय के साथ इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। अनेकों सेशन्स से युक्त प्रोग्राम का पहला सेशन इंट्रोडक्टरी सेशन होगा।
साथ ही छात्राओं को महविद्यालय मे संचालित विभिन्न विभाग, पाठ्यक्रम, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, गतिविधियों, गतिविधियों को संचालित करने वाली समितियों, इत्यादि से अवगत कराया जाएगा ताकि छात्राओं को सीधे जोड़कर उनके ज्ञान एवं कौशल मे वृद्धि की जा सकें।
महाविद्यालय का समय
दिनांक 14 जुलाई से लागू होने वाले टाइम-टेबल के अनुसार महाविद्यालय पहुँचने का समय प्रातः 7:45 बजे से रहेगा। प्रातः 8 बजे प्रार्थना, तत्पश्चात 8:10 बजे से कक्षाएँ प्रारम्भ होना निर्धारित है। प्रतिदिन कुल 6 लेक्चर्स होंगे। महाविद्यालय से प्रस्थान का समय दोपहर 1:15 बजे होगा।
बस सुविधा लेने हेतु छात्राओं को देनी होगी जानकारी
जो छात्राएँ महाविद्यालयीन बस सुविधा लेना चाहती है, उनको इस फॉर्म मे जानकारी भरना होगी, ताकि निर्धारित स्टॉप से बैठाया जा सकें।