कल्पना सरोज: कभी कमाती थीं 2 रु. रोज, आज संभालती हैं 700 करोड़ का कारोबार

0

हौसले बुलंद हों तो बंजर जमीन को भी गुलजार किया जा सकता है ।  कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कल्पना सरोज ने । एक गरीब दलित लड़की की सच्ची कहानी । जिसने पति की यातनाएं सही, समाज के ताने झेले और इन सब से तंग आकर खुदकुशी की भी कोशिश की । लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था । 

कल्पना आज 700 करोड़ की कंपनी की मालकिन हैं । कल्पना करोड़ों का टर्नओवर देने वाली कंपनी 'कमानी ट्यूब्स' की चेयरपर्सन और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हैं। इसके अलावा कल्पना सरोज  कमानी स्टील्स, केएस क्रिएशंस, कल्पना बिल्डर एंड डेवलपर्स, कल्पना एसोसिएट्स जैसी दर्जनों कंपनियों की मालकिन हैं । 

इन कंपनियों का रोज का टर्नओवर करोड़ों का है। समाजसेवा और उद्यमिता के लिए कल्पना को पद्मश्री और राजीव गांधी रत्न के अलावा देश-विदेश में दर्जनों पुरस्कार मिल चुके हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो कभी दो रुपए रोज कमाने वाली कल्पना आज 700 करोड़ के साम्राज्य पर राज कर रही हैं । चलिए जानते हैं कल्पना ने कैसे इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा किया ।




Keywords: 

Inspirational Story, Women Empowerment, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, SUKM, Kalpana Saroj, sukm.in, Umiya Girls College, Success Story, Must Read, Trending Story, Kamani Tubes

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top